जमुई, जिला पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ शाखों के बाहर शाखा का नाम नहीं लिखे होने पर संबंधित पदाधिकारी को शाखा का नाम लिखवाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कर्मियों के उपस्थिति की भी जांच की गई एवं अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से क्रमशःजिला आपूर्ति कार्यालय, डीपीओ आईसीडीएस कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, स्थापना शाखा, विधि शाखा, नजारत राजस्व सहित सभी शाखों का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बिलंब से आनेवाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने कार्यालय समय से आए एवं कार्यों का ससमय संपादन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को कार्यस्थल पर निर्धारित पोशाक में ही आने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा स्थापना उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया कि सभी शाखों में कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु बायोमेट्रिक सिस्टम की अधिष्ठापन की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान और विकास आयुक्त एवं स्थापना उपसमाहर्ता उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क