डीएम राकेश कुमार ने समीक्षात्मक बैठक में कार्यालय प्रधान के बदले बैठक में उपस्थित होने वाले कनीय पदाधिकारियों को बैठक कक्ष से बाहर का रास्ता दिखाया
जमुई, जिला पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं , आधारभूत संरचना निर्माण से संबंधित योजनाओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से उनके विभाग से संचालित की जा रही योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ निष्पादित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। न्यायालय वाद, सीएम डैशबोर्ड जनता दरबार एवं लोक शिकायत के प्राप्त पत्रों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। अभिलेखों के विन्यास तथा अभिरक्षा हेतु डिजिटाइजेशन की दिशा में सभी कार्यालय प्रधान को रक्षित करने हेतु कार्यालय में स्थल चिन्हित कर त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया गया।जिन कार्यालयों में अभी तक अभिलेखों एवं संचिकाओं को सूचीबद्ध नही किया गया है उन्हे अविलंब इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। न्यायालयों में चल रहे वादों में ससमय प्रति शपथ पत्र दाखिल करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा , स्वास्थ्य,सड़क, पंचायती राज, परिवहन, आपूर्ति, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना, हर खेत तक सिंचाई योजना, सात निश्चय योजना, कृषि विभाग, जल जीवन हरियाली, लोक सेवा के अधिकार अधिनियम, पीएचइडी, DWSC, जिला नीलाम पत्र, जिला लोक शिकायत निवारण, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन, जानता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, विद्युत, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं सभी पदाधिकारियों को समय एवं गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया की हर घर नल का जल योजना के तहत समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पानी की शुद्धता की जांच को लेकर तथा फिल्टर चेंज करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएच ई डी को सख्त हिदायत दिया गया कि सभी प्रखंडों में भ्रमणशील रहे एवं कार्यों का मॉनिटरिंग करते रहे। उनके द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराने हेतु प्रखंड अंतर्गत पंचायत वार मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने एवं विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया। भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय पर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रोग्राम कार्यालय समेकित बाल विकास परियोजना जमुई के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करने के उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि जमुई जिले के सभी कार्यरत आंगनवाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत संचालन एवं बच्चों की उपस्थिति की जांच करना सुनिश्चित करें।
जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता जमुई राकेश कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों एवं अन्य सभी कर्मियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी निर्धारित समय पर कार्यालय आए एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यों का निपटारा ससमय करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी,अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा, निदेशक डीआरडीए,सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, महाप्रबंधक उद्योग, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता सहित विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों एवं अंचलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टूडे न्यूज डेस्क