बैठक में आठ प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया
चकाई के सुप्रसिद्ध गोला दुर्गा पूजा मंदिर में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार की शाम आयोजित हुई। बैठक में कमेटी से जुड़े सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा पूजा से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सचिव जय कुमार शुक्ला ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए मंदिर परिसर की विशेष रूप से साफ सफाई कराने का निर्णय लिया गया तथा गांव बाजार से चंदा करने पर सहमति बनी।

अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि मंदिर की सोंदर्यीकरण एवम पूजा पंडाल की व्यवस्थाओ में वृद्धि के कारण इस बार पाठा कटाई की राशि में 100 रूपया की बढ़ोतरी की गई है। जबकि पिछले वर्ष पाठा कटाई 200 रुपया था। इस बार उसको बढ़ाकर 300 रूपया किया गया है।जबकि पूर्व की भांति मुंडन शुल्क 150 रुपैया, डाक संकल्प 150 रुपैया ही रहेगा। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा।मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंध रहेगा।वहीं सदस्य शालिग्राम पांडेय ने बताया कि इस बार का सार्वजनिक दुर्गा पूजा में बच्चो सहित सभी श्रद्धालुओं के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए मेले में टावर झूला,ब्रेक डांस ,मौत का कुआं, मिकी माउस,मोटर साइकिल झूला,स्कार्पियो झूला, छह चैनल वाला झूला के साथ कई तरह के मनोरंजन का साधन रहेगा। इस बार भी सामूहिक रूप से चंदा एकत्रित कर भव्य रूप से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया।मौके पर उपाध्यक्ष भुनेश्वर पासवान,राजीव कुमार पासवान,अमर नाथ चौधरी,दिनेश कुमार साह,राजेंद्र प्रसाद तिवारी,अनिकेत कुमार, अभय पासवान,कैलाश पासवान,सुधीर कुमार,सत्यम कुमार,चंदन कुमार,रामविलास पासवान,पवन कुमार,मुकेश कुमार,सचिन कुमार,सुभाष पासवान,अजय कुमार साह,चंदन कुमार तिवारी,सुमन केशरी सहित कई लोग मौजूद थे।
चकाई से विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट