सिकंदरा नगर पंचायत के 12 वार्ड पार्षदों में से 8 वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर एक सप्ताह के अंदर सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाये जाने की मांग की है वही वार्ड पार्षदों ने अपनी मांग से अवगत कराते हुए इससे संबंधित एक आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को भी दिया है इस दौरान वार्ड पार्षदों ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की पूर्व में आयोजित बोर्ड की बैठक में उपस्थिति बनाए जाने के नाम पर सादे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवा कर मनमाने तरीके से अधिकांश प्रस्तावों को लिख लेने का भी आरोप लगाया है वहीं वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व की बैठक में लिए गए सभी प्रस्तावों को रद्द करने की मांग की है साथ ही वार्ड पार्षदों ने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 48 (1) के तहत नगर पालिका के कार्य संचालन हेतु प्रत्येक माह कम से कम एक बार सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाया जाना आवश्यक है इस संबंध में सिकंदरा नगर पंचायत वार्ड संख्या 02 के पार्षद गोपाल कुमार एवं वार्ड संख्या 03 के पार्षद राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सोची समझी साजिश के तहत पिछले पांच माह से सिकंदरा नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं बुलायी गयी है जो बिहार नगरपालिका अधिनियम को देंगा दिखाने जैसा है पार्षदों ने बताया कि सिकंदरा नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की आखरी बैठक 08 मई को आयोजित की गयी थी पिछले पांच माह से बैठक आयोजित नहीं हो पाने के कारण नगर क्षेत्र का विकास कार्य बाधित पड़ा है वहीं नगर क्षेत्र में साफ सफाई की स्थिति भी काफ़ी चिंताजनक है, जिस पर कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को बैठक बुलाए जाने की मांग से संबंधित आवेदन सौंपने के उपरांत वार्ड पार्षदों ने बताया कि इसे सिकंदरा नगर पंचायत का दुर्भाग्य ही कहा जाय कि पिछले पांच माह से सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं बुलायी गयी है जिसके कारण मजबूरन वार्ड पार्षदों को बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 48 (1) के तहत बोर्ड की बैठक बुलाये जाने की मांग करनी पड़ रही है इस दौरान सिकंदरा नगर पंचायत के 12 में से 8 वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग समेत विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेज कर मामले से अवगत कराया गया है. मौके पर वार्ड पार्षद गोपाल कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश, लल्लू यादव, विशाल चौधरी, संजय लहाकार उर्फ छोटू लहेरी , चंदन चौधरी उपस्थित थे.