जमुई, अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के शैलेश कुमार ने चीन में चल रहे एशियन पैरा गेम में गोल्ड मेडल जीत कर देश एवं गांव का नाम रौशन किया है। शैलेश कुमार की सफलता से जमुई जिला समेत पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। जमुई जिले इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के एक छोटे से गांव इस्लामनगर से आने वाले 23 साल के दिव्यांग युवक शैलेश कुमार न खेल की दुनिया में लगातार अपना परचम लहरा रहे है। शैलेश कुमार ने चीन के हांगझोउ में एशियन पैरा गेम्स 2023 में भाग लिया। सोमवार को भारत ने पैरा गेम्स में शानदार शुरुआत किया। एशियन पैरा गेम्स में भारत के तरफ से शैलेश कुमार ने एशियन पैरा गेम्स 2023 में पुरुषों की हाई जंप-T63 में पोडियम पर कब्जा जमाया है। शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया है। वहीं भारत के प्रधान मंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं ने शैलेश कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी
बताते चले की बिहार राज्य के जमुई जिला के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के साधारण गरीब किसान के परिवार से आने वाले शैलेश के पिता शिवनंदन यादव एक छोटे किसान और मां गृहिणी हैं। भाई कौशल कुमार इस वर्ष बिहार पुलिस कांस्टेबल पद पर ज्वाइन किए हैं। वहीं शैलेश कुमार ने पहले बेंगलुरु में आयोजित पांचवी इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊंची कूद में गोल्ड मेडल हासिल कर काबिलियत दिखाई थी। इस प्रतियोगिता के बाद शैलेश कुमार को 8 से 15 जुलाई तक फ्रांस के पेरिस में हो होने वाली एथलेटिक्स चैंपियनशिप शामिल होने के लिए चयनित हुआ था। पेरिस में आयोजित पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में शैलेश ने हाई जंप के इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था। अब लगातार इसी वर्ष चीन में गोल्ड मेडल जीत कर अपना देश,राज्य,जिला एवं गांव का नाम रौशन किया है।
शैलेश कुमार की सफलता पर इस्लामनगर पंचायत के सरपंच राजेश मालाकार मुखिया दिलीप रावत, किसान धर्मेंद्र कुशवाहा, बाखोरी पासवान, नागेश्वर यादव सहित अन्य लोगो ने कहा की आज के युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलती है की एक दिव्यांग युवा जो आज पूरी दुनिया में देश, राज्य ,जिला एवं अपने गांव का नाम रौशन कर गौरवान्वित किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, सीओ अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास, मुरारी यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, दिनेश प्रसाद, मोo जहांगीर, नौशाद आलम, वाईपी सुमन, अनवर इकबाल, मनोज कुमार, मोहम्मद शमीम, नौशाद एवं प्रखंड क्षेत्र के प्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवियों सहित जिले के कई खिलाड़ियों ने उसे बधाई और शुभकामनाएं दी है।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट