सोनो, पुलिस ने राइस मिल कारोबारी से 10 लाख की रंगदारी की मांग करने के आरोप में चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त अपराधियों द्वारा चिट्ठी लिखकर बीते 6 नवंबर को राइस मिल मालिक डब्लू यादव से 10 लाख रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया था। अपराधियों ने चिट्ठी में लिखा था ,कि अगर रकम नहीं मिला तो राइस मिल को बम से उड़ा दिया जाएगा। उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए सोनो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया है।
उक्त मामले का उद्वेदन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा छापेमारी करते हुए रंगदारी मांगने के आरोपी सीताराम यादव ,पिता स्व कार्तिक यादव, निभैस कुमार, पिता सोभी यादव ,दोनों ग्राम मंजरों, नीरज कुमार, पिता प्रकाश शाह ,ग्राम मांनधाता, अरविंद कुमार पिता- भरत यादव ,ग्राम – फतेहपुर को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष अपनी सहभागिता स्वीकार किया है। वहीं अरविंद कुमार पर पहले से थाना गरही में दो मामले दर्ज है। पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के साथ दो मोबाइल एक लैपटॉप एक प्रिंटर मशीन भी बरामद किया है । छापेमारी दल में झाझा आंचल निरीक्षक प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, एस आई रविंद्र कुमार, एस आई जितेंद्र यादव, एस आई त्रिपुरारी कुमार समेत तकनीकी शाखाकर्मी शामिल थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट