Jamui, जिले के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज साह द्वारा आज लक्ष्मीपुर स्थित अपने पैतृक गांव गोड्डी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। डॉ नीरज साह द्वारा लगातार 18 वर्षों से छठ पर्व के अवसर पर अपने पैतृक गांव में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं। इसी क्रम में आज ढाई सौ छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री और साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे मौके पर मौजूद सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसी राजनीतिक स्वार्थ को लेकर सामाजिक कार्य नहीं करता हैं। मेरा मानना है कि इंसान खाली हाथ आता है और खाली हाथ धरती से वापस चला जाता है। अगर भगवान ने मुझे इस योग्य बनाया है कि मैं लोगों की सेवा कर सकूं, तो मैं उसमें कभी पीछे नहीं हटता हूं। इसीलिए मैं लगातार 18 वर्षों से जिले के गरीब निस्सहाय लोगों की मदद करता आ रहा हूं। छठ पर्व के मौके पर मेरे द्वारा आसपास के घाटों में सजावट का कार्य एवं साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
आपको बताते चले कि डॉक्टर नीरज साह लगातार झाझा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर सामाजिक कार्यों में अपनी बढ़ चढ़कर सहभागिता दिखाते हैं। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र के निसहाय लोगों के बीच पहुंचकर आर्थिक मदद समेत अन्य तरह की सुविधाएं पहुंचाई जाती रही है। उनके झाझा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद क्षेत्र से लोगों का अपार जन समर्थन मिलना शुरू हो गया है।