जमुई, जिले के झाझा थानाक्षेत्र के हथिया गांव स्थित केनरा बैंक में अज्ञात चोरो के द्वारा खिड़की काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया। मामले की जानकारी रविवार की सुबह शाखा प्रबंधक को स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई, जिसके बाद शाखा प्रबंधक के बैंक पहुॅचने के बाद मामले का पता चल सका। मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक द्वारा झाझा पुलिस को दिया गई। जिसके बाद एसडीपीओ राजेश कुमार,थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ बैंक पहुॅचकर मामले की जांच किया । बैंक में चोरो ने खिड़की को गैस कटकर से काटकर अंदर प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरा का तार भी काट दिया। बैंक के बाहरी परिसर में एक हेलमेट जिसपर कार्बन पेपर पूरी तरह से चिपकाया गया था और एक कंबल बरामद हुआ है। इस मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बैंक में चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे। चोरों द्वारा बैंक में लॉकर को खोलने का भी प्रयास किया गया इसके साथ ही चोरों ने अलार्म कभी तार काट दिया है। चोर बैंक के अंदर लगभग आधा से पौने घंटे तक चोरी का प्रयास किया। लेकिन लगातार शहर में पुलिस की गस्ती गाड़ी के भ्रमणशील रहने की वजह से चोर बैंक से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जाएगी।