जमुई पुलिस ने शिक्षक के साथ हुई लूट मामले में एक नाबालिग सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिट्टू कुमार शर्मा, पिता सुजीत शर्मा, ग्राम ईंटाबाँध, थाना चंद्रदीप, नीतीश कुमार, पिता सुखदेव ताँती, ग्राम सोनखार, थाना चंद्रदीप, रवि कुमार उर्फ शैलेश कुमार पिता नागेश्वर महतो, ग्राम दरखा, थाना लछुआड़, जिला जमुई के रूप में हुए है।पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।गिरफ्तार अपराधियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।
इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17.12.2023 को एक शिक्षक के साथ झप्पू मोड़ मुख्य सड़क पर तीन नकाबपोश अपराधकर्मियों के द्वारा बाईक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक मोबाइल, स्प्लेंडर प्लस बाइक और ₹4,850/- की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में चंद्रदीप थाना में एक एफआईआर दर्ज कर जमुई पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।पुलिस एसपी के द्वारा इस लूट कांड उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना और टेक्निकल सेल की मदद से घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस और लूटी गई शिक्षक का स्प्लेंडर प्लस बाइक, मोबाइल सहित नगद 4850 रुपए भी बरामद कर लिया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक आरोपी नवालिक है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के एक सदस्य के द्वारा लूटी गई बाइक के इंजन एवं चेचिस नंबर को एम-सील लगाकर उसे मिटाने का काम किया जाता था।जिससे बाईक की पहचान नहीं हो सके लुटे हुए सवाल की बिक्री आसानी से की जा सके।
इस छापेमारी दल में श्रीकांत कुमार, अंचल निरीक्षक, सिकन्दरा अंचल,अब्दुल हलीम, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष चंद्रदीप,आदित्य रंजन, एसआई, उमेश कुमार, एसआई
डीआईयू की पुलिस सहित चंद्रदीप थाना की पुलिस बल शामिल थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट