चकाई चेक पोस्ट पर तैनात टीम
जमुई, आने वाले नए साल की जश्न की तैयारी जोरों पर है। जिले भर के पिकनिक स्पॉट पर पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो चुका है। इधर जमुई मद्य निषेध विभाग भी पूरी तरह कमर कस चुका है। जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम सक्रियता से कम कर रही है। उत्पाद विभाग की टीम जिले भर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले और बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। उत्पाद विभाग की टीम जिले के अलग-अलग जगह पर निरंतर छापेमारी कर शराब तस्करों और शराबियों पर कार्रवाई कर रही है।
नए साल की जश्न को लेकर उत्पाद विभाग अलर्ट, सभी चेक पोस्टों पर चल रही है सघन जांच अभियान
उत्पाद विभाग की टीम झारखंड से आने वाले सभी मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाकर अवैध शराब के तस्करी पर लगाम लगा रही है। चकाई थाना क्षेत्र के देवघर चकाई मार्ग और चकाई सोनो मार्ग के डुमरी के समीप विभाग की टीम 24 घंटे चेक पोस्ट पर तैनात होकर झारखंड की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को रोक कर सघन तलाशी कर रही है। इसी का परिणाम है कि उत्पाद विभाग द्वारा बीते एक सप्ताह के अंदर चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान के दौरान 440 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जप्त करने में सफलता पाई है। उत्पाद विभाग शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए शराब तस्करी के नए-नए तरीकों से तस्करों द्वारा लाई जा रही अवैध शराब की खेप को पकड़ा जा रहा है। इसके साथ ही झारखंड से शराब पीकर बिहार आने वाले लोगों को भी गिरफ्तार कर उनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रही है।
ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की जांच करते कर्मी
नहीं आ रहा है तस्करों का पैतरा काम, तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग फेर दे रही है पानी
शराब तस्कर नए-नए पैतरा अपनाकर शराब तस्करी की जुगाड़ लगा रहे हैं। लेकिन उत्पाद विभाग उसके नए-नए जुगाड़ को ध्वस्त करते हुए शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ रही है। बीते मंगलवार को शराब तस्करों द्वारा घी के टीन के डब्बे के अंदर शराब छुपा कर लाने की जुगत लगाई गई थी। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए घी के टीन के डब्बे में छुपा कर लाई गई शराब की बड़ी खेप को पकड़ लिया। इस दौरान उत्पाद विभाग ने 169.650 लीटर विदेशी शराब की खेप को पकड़ा था। उसके दो दिन बाद ही बृहस्पतिवार को एक बेलेनो कार से टीम ने 100.5 लीटर शराब जप्त किया था। फिर अगले दिन शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने टेंपो के छत के ऊपर के ऊपर भारी मात्रा में छुपा कर लाई जा रही शराब को जप्त करने में सफलता पाई थी। टेंपो की छत से उत्पाद विभाग ने 169.875 लीटर शराब जप्त किया। इस सभी मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने महिला शराब तस्कर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
घी के टीन के डब्बे से छुपा हुआ शराब निकलते कर्मी
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम निरंतर जिले में छापेमारी कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ रही है। नए साल की पार्टी के उपलक्ष में पीने पिलाने वालों पर उत्पाद विभाग की कड़ी नजर है। उत्पाद विभाग की टीम सादे ड्रेस में जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर भ्रमणशील रहेगी। इस दौरान अगर कोई शराब का सेवन करते पाया गया तो उनको मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शराब तस्करों और शराब बेचने वालों पर उत्पाद विभाग की कड़ी नजर है। ऐसे लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट