जमुई, छुट्टी में घर आए आइटीबीपी के एक जवान को बिहार में शराब पीना भारी पड़ गया। जवान शराब पीकर नशे में धुत होकर अपने गांव में हंगामा कर रहा था। इसके बाद इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने पटना स्थित उत्पाद विभाग के कंट्रोल रूम सहित बरहत थाना को दिया। इसके बाद बरहट थाना की पुलिस ने जवान को गिरफ्तार कर लिया। जवान राजू कुमार रविदास पिता मदन रविदास जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव का रहने वाला है। राजू कुमार रविदास की पोस्टिंग उत्तराखंड के देहरादून में बताया जा रहा है। जवान राजू कुमार रविदास एक सप्ताह पहले छुट्टी पर अपने घर आया था।
बताया जाता है कि जवान बीती देर रात नशे में धुत होकर गांव में आईटीबीपी जवान होने की बात कर कर अपना धौंस दिख रहा था। इसके बाद गांव के किसी ग्रामीण द्वारा इस बात की सूचना उत्पाद विभाग के कंट्रोल रूम और बरहट थाना की पुलिस को दिया। जिसके बाद बरहट थाना की पुलिस आईटीबीपी के जवान को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। जहां जांच के दौरान जवान के शराब पीने की पुष्टि हुई।इस मामले में बरहट थाना अध्यक्ष ए के आजाद ने बताया कि पटना कंट्रोल रूम उत्पाद विभाग से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के जावातरी इलाके में एक ITBT का जवान जो शराब पी कर हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने हंगामा कर रहे जवान को गिरफ्तार कर लिया।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट