बरहट :-पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत पांडो दुर्गा मंदिर के समीप 22 वां रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक जीविका संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय , अंचल अधिकारी रणधीर प्रसाद, मुखिया अमित कुमार निराला एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पश्चात जीविका दीदी पुतुल देवी ,रीना मेहता एवं सुषमा देवी ने स्वागत गान गा कर अतिथियों के स्वागत किया।मेले में 855 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। वहीँ 357 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत ऑफर लेटर दिया गया। 70 अभ्यर्थियों को डीडीयूजीकेवाई एवं 70 अभ्यर्थियों को आरसेटी जमुई के द्वारा प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। रोजगार मेले के मध्यम से नौकरी रहे बरहट प्रखंड के नंदन कुमार के द्वारा अनुभव साझा किया। रोजगार मेले में दमयंती देवी के द्वारा भी अनुभव साझा किया गया, जिनकी बेटी भी इस मेले के माध्यम रोजगार प्राप्त कर आज बिहार से बाहर नौकरी कर रही है। मौके पर लोगों संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने कहा की आज जीविका परियोजना का क्रियान्वयन बिहार के सुदूर गांव में किया गया है,जो इस परियोजना की सफलता का सबसे बड़ा मूलमंत्र है। जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों की मेहनत, लगन और ईमानदारी का ही परिणाम है ।आज देश भर में जीविका प्रोजेक्ट का नाम है।जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने जीविका द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने में जीविका एक माध्यम का काम कर रहा है।मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने रोजगार मेले में आये युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बरहट प्रखंड में जीविका की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
मेले में अलग अलग लगाए गए 20 काउंटररोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए SIS सिक्यूरिटी लिमिटेड, होप केयर इंडिया लिमिटेड, नव भारत फर्टीलायजर, एलआईसी जमुई, आईडी टेक, एल एंड टी, फ्लिपकार्ट, वेल्सपन इंडिया, क्वेश, विज़न इंडिया, एडुसपार्क, कम्पास इंडिया फ़ूड सर्विस प्र.लिमिटेड, DHL सप्लाई चेन इंडिया लिमिटेड, स्पेक्ट्रम टेलेंट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड, आई.सी.आई.सी.आई अकेडमी, शिवशक्ति बायोटेक एवं प्रशिक्षण के लिए डीआरसीसी जमुई व आरसेटी जमुई शामिल हुई।मेले में बड़ी संख्या में जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक व प्रखंड के सभी टीम सहित जीविका दीदियां मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट