Jamui :-अयोध्या के तर्ज पर मां काली का मंदिर मलयपुर में भगवान राम -सीता लक्ष्मण ,बजरंगबली सहित राधा -कृष्ण का भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया। प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा आचार्य शिवकुमार वैधत्रिपाठी के साथ 15 विद्यमान पुरोहितों ने विधि विधान पूजा अर्चना व वैदिक मंत्र उच्चारण के मुहूर्त साथ किया ।पश्चात जिला के गिदेश्वर मंदिर में गरुड़ भगवान का प्रतिमा स्थापित किया गया। आचार्य शिवकुमार वैध त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के पूर्व मां कालीका मंदिर में कलश स्थापित कर सप्त दिवसीय लक्ष्मी नारायण हवनात्मक महायज्ञ आयोजन किया गया।
यज्ञ के दौरान मंडप प्रवेश के वाद भगवान राम के साथ सभी प्रतिमाओं का जला निवास ,वस्त्र निवास, अन्न निवास, पुष्प बेलपत्र निवास आदि पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा किया गया तथा संध्या में 56 भोग लगाया जाएगा। सभी प्रतिमा जयपुर से मंगाया गया है जो मार्बल निर्मित भव्य है। वहीं राम सीता और राधा कृष्ण का शयन कक्ष भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम और माता कालिका में बहुत सुंदर संबंध है। यहां प्रतिमा स्थापित हो जाने के बाद लोग आप भगवान श्री राम के साथ राधा कृष्ण कभी दर्शन कर सकेंगे।
भगवा ध्वज से पट गया पूरा ईलाका अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना है। मलयपुर , गुगुलडीह, पांडो, बरहट सहित हर घर में भगवा ध्वज लहरा रहा था। लोग अपने अराध्य देव राम के आगमन पर भाव विभोर थे ।लोग कह रहे थे कि 500 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद राम की घर वापसी हुई है। हर मंदिर, चौक चौराहों पर सुबह से देर शाम तक अवध में राम आए हैं, मेरी झोपडी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे। एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम इत्यादि के भजन से माहौल भक्तिमय बना था। छोटे छोटे बच्चे भी हाथ में भगवा झंडा लेकर नारे लगाते देखे जा रहे थे।
चौक चौराहे पर की गई थी मजिस्ट्रेट के तैनाती
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड अंतर्गत के सभी चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रहे जिसको लेकर बाबा ढाबा चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह,बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद दलबल के साथ मुस्तेद दिखे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट