Jamui- बरहट थाना क्षेत्र चोरमारा और पेसरा गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप का सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक परिचालन बिहार सेक्टर एनी अब्राहम, उप महानिरीक्षक एस पी उपाध्याय, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज मुजफफरपुर संदीप सिंह, सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य संयुक्त रूप से पेसरा कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान सीआरपीएफ के पदाधिकारीयों ने जवानों के रहने का आवास ,मेस,अस्पताल एवं कैम्प का निरीक्षण किए।
इसके पश्चात सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमे की आस-पास गाँव के लोगों को साड़ी ब्लाउज, कम्बल, मच्छरदानी, लुंगी, बॉली-वॉल, फुटबॉल, रेडीयो, सिलाई मशीन एवं अन्य सामाग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक परिचालन बिहार सेक्टर एनी अब्राहम ने लोगों को समाजिक व आर्थिक विकास से संबंधित मुददों तथा सभी क्षेत्रों में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि सुरक्षा बल एवं पुलिस एवं प्रशासन उनके साथ है तथा उन्हें यह भी बताया कि इस तरह के कार्यकमों का उदेश्य उनकी आधारभूत समस्याओ का दूर करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस दौरान जमूई, लखीसराय एवं मुगेर जिलों में नक्सल गतिविधयों को जड से खात्मा के लिए संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में पैसरा कैम्प में बैठक की गई। मौके पर अभियान एसपी ओंकार नाथ सिंह मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट