अलीगंज, जिले में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी का तबादला पुलिस विभाग के द्वारा किया गया। वही जमुई पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने चंद्रदीप थाने की कमान राजेंद्र साह को सौंपी है। एसपी द्वारा पत्र जारी होने के बाद चंद्र्दीप में नए थानाध्यक्ष के रूप में राजेंद्र साह ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मी से अपचारिक परिचय लिया, उसके बाद थाने का विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
नए थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए पदस्थापित पदाधिकारी व सभी पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श करते हुए कई निर्देश दिए। वहीं प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने कहा की क्षेत्र में अमन चैन एवं अपराध पे नकेल कसना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। शराब तस्कर,बालू माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी कर ठोस कानूनी करवाही की जाएगी। किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधे थाने से संपर्क कर सकते है।
बताते चले की चंद्रदीप निवर्तमान थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के पटना स्थनांतरण होने के बाद उनके स्थान पर हलसी थाना से आए राजेंद्र साह ने चंद्रदीप थानाध्यक्ष के रूप में योगदान किया, नए थानाध्यक्ष के सामने शराब तस्करी एवं अवैध बालू खनन को रोकने के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी । पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा की चंद्रदीप थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखना और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी, उन्होंने कहा की कोई निर्दोष किसी केस में फसे नही और दोषी बचे नही। वहीं नए थानाध्यक्ष राजेंद्र साह से क्षेत्रवासियों को अपराध मुक्त हो आशा और अपेक्षा है।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट