जमुई, कियुल नदी के निमिया घाट से बरामद ई रिक्शा चालक सदर थाना क्षेत्र बिहारी निवासी की हत्या कांड का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में सम्मिलित सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत के सतगामा निवासी मो रियाज मियां उर्फ मो आशिक खलीफा तथा मृतक की पूर्व पत्नी के भाई रामप्रवेश कुमार उर्फ सुरज राम पिता नंद किशोर राम, दोनों सदर थाना क्षेत्र के सतगामा को गिरफ्तार किया गया है।
मलयपुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी रामप्रवेश ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व अमन उसकी बहन से शादी किया था। किंतु इस शादी को अमन के घरवाले स्वीकार नहीं कर रहे थे। विवश हो उसकी बहन की दूसरी शादी कर दी गई। बावजूद अमन उसकी बहन को छोड़ नहीं रहा था। शादी के बाद जब भी उसकी बहन अपने घर सतगामा आती, अमन घर पहुंच जाता जो परिजनों को नागवार लगती थी। वहीं दुसरी तरफ मकर संक्राती के समय अमन के टोटो से सतगामा के रियाज के एक रिश्तेदार महिला को धक्का लग गया। तब रियाज अपने 10-12आदमियों के साथ अमन के घर बिहारी जाकर मामला सुलझाने की बात कहकर तकरीबन एक लाख रुपए की मांग किया। अमन के परिजनों द्वारा सात हजार रुपए रियाज को देकर मामला सुलझा लेने की बात कही गई। किंतु इतने पैसे से रियाज खुश नहीं था। इसी बात को लेकर रामप्रवेश और रियाज ने साथ मिलकर अमन की हत्या की योजना बना डाली। फिर बीते 4 फरबरी को अमन को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। फिर दोनों ने मिलकर अपने साथियों के साथ अमन की गला रेत कर हत्या कर दिया।
आपको बता दे की इस मामले में अमन के भाई ने किसी अनहोनी के डर से बीते 5 फरवरी को मलयपुर थाना में आवेदन देकर भाई को खोजने की गुहार लगाई थी। 6 फरवरी को खैरमा स्थित निमिया आहर से अमन का सिरकटा शव बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त उसके भाई सुमन ने किया। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एस आई टी टीम का गठन किया गया। जिसमें मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एस आई धर्मेंद्र कुमार के साथ तकनीकी शाखा जमुई की टीम एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल हुए। वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में सम्मिलित अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट