जमुई, जिलाधिकारी राकेश कुमार शनिवार को अलीगंज प्रखण्ड मुख्यालय में विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो के दलित, महादलित टोले में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के भलुआना, लक्ष्मीपुर, कोदवरिया ,पुरसन्डा पंचायत के बालाडीह, कोरवाडीह, धुपदेव घाट, लेलिन नगर आदि कई गावों में जाकर लाभुक से सीधे पूछताछ कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया।उन्होंने लाभुक से जानकारी लेते हुए पूछा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ आपलोगो को मिल रहा है या नही। उन्होंने प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दो विद्यालय धुपदेवघाट और लेलीननगर बंद पाया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की इस क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों का यही हाल है, दो से ढाई बजे के बीच विद्यालय बंद हो जाता है। जिलाधिकारी को अपने गांव में आए देखकर लोग अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से सीधे संवाद किया। जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धापेशन, स्वास्थ्य ,शिक्षा नली-गली जॉव कार्ड आदि कई समस्याओं से अवगत कराया। जिसे डीएम ने शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने जल्द से जल्द गांव में बोरिंग कराकर पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया।
विदित है ,कि लेलीननगर के अधिकांश आबादी महादलित समुदाय की है। यहां के लोगो के जीविकोपार्जन का साधन जंगल से लकड़ी काटकर लाना और पांच किलोमीटर पैदल सर पर लकड़ी लेकर बाजार तक पहुचाकर बेचना, पत्तल बनाना है। जंगल तथा पहाड़ से सटे होने के कारण यहाँ मूलभूत सुबिधा का आभाव है।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ थी, यहा के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर जिला चिकित्सा पदाधिकारी कुमार महेंद्र प्रताप, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, अंचलाधिकारी ,आपूर्ति पदाधिकारी सन्नी कुमार, कनीय अभियंता गोल्डन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक सम्राट, मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश यादव, पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव, अबधेश मांझी, मुखिया जनार्दन यादव, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट