बरहट – नक्सल केस में फरार चल रहे एक हार्डकोर नक्सली को गुप्त सूचना के आधार पर बरहट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसकी पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गुरमाहा निवासी पंपल राय उर्फ परवल पिता गिरधारी राय के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की गिरफ्तार नक्सली पर जिले विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक हत्या लूट डकैती की मामले दर्ज हैं । गिरफ्तार नक्सली साल 2017 में थाना क्षेत्र के कुमरतरी जंगल इलाके में पुलिस वालों को छती पहुंचाने के लिए आईडी बम लगा कर धमाका किया था।
हालांकि इस घटना में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुई थी।तब से पंपल पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। इस घटना में दुर्दत नक्सली अर्जुन कोड बालेश्वर कोड ,प्रवेश दा के दस्ता की संलिप्तता थी। बताया जाता की पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली की हार्डकोर नक्सली पंपल को थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरझप डैम पर आया हुआ है । सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को छापेमारी कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओमकारनाथ सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए डैम पर सुरक्षा बलों की सहयोग से छापेमारी किया कर हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट