Jamui -जमालपुर रेल थाना क्षेत्र के प्रभारी एसआरपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी गुरुवार को जीआरपी थाना जमुई का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर जीआरपी थाने के महिला एवं पुलिस जवानों उन्हें परेड कर सलामी दी। इसके पश्चात उन्होंने सभी पुलिस पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों से परिचय प्राप्त कर थानाध्यक्ष से थाना अंतर्गत विधि व्यवस्था की जानकारी लिए। इस दौरान उन्होंने गहनता से मालखाना पंजी, सीडी पास्तु, स्टेशन डायरी, मालरक्षण पंजी संपत्ति गृह,एबं अन्य दस्तावेजों को देखा तथा पाए गए कुछ एक कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए।
वहीं उन्होंने रेल थानाध्यक्ष को स्कॉट को बेहतर बनाने पर बल दिया।इसके साथ उन्होंने स्काट रजिस्टर संघारित कर संदिग्धों की जानकारी एवं सूचना एकत्र कर स्पाई तंत्र को और मजबूत करने का जो निर्देश दिया गया । उन्होंने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी टाईमिंग में सुधार करने का निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रेल क्राईम कई थानों से जूड़ा होता है इसके लिए सभी रेल थाना को निर्देश दिया गया कि अपने अपने थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार कर उसपर सख्त निगाह रखी जाए। ताकि रेल सीमा अंतर्गत किसी भी तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। होली एवं शिवरात्रि पर्व को लेकर उन्होंने पूर्व के अपराधिक आंकड़े, टाईमिंग, हाट स्पाट एवं ट्रेनों को चिंहित कर अलग-अलग टाईम पर छापामारी करने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी स्थिति में ट्रेनों से शराब की तस्करी न हो पाए।
उन्होंने बताया कि पहले जहां प्रति सप्ताह 150-160 लीटर शराब की बरामदगी हो पा रही थी ,वहीं रेल पुलिस की सक्रियता से अब तकरीबन 300 लीटर शराब प्रति सप्ताह शराब बरामद हो रही है। उन्होंने थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखें।यात्रियों के साथ विधि व्यवस्था समागम बनाए रखें। होली पर्व को लेकर सभी ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाएं।ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और अपराधिक गतिविधियों पर शराबबंदी पर अंकुश लगाने पर अधिक जोर देने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव्, एसआइ मनोज सैनी सहित थाना के सभी कर्मी मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट