पुलिस ने किया मामले का खुलासा
जमुई, जिले के सोनो थाना क्षेत्र के लोहा गांव के मौसम कुमार ने आपसी रंजिश में दूसरे पक्ष के प्रदीप कुमार पर दबाव बनाने के लिए खुद की अपहरण की साजिश रच डाला। अपनी झूठी अपहरण को सच प्रतीत करने के लिए खेत में अपना मोबाइल चप्पल छोड़कर ट्रेन पड़कर हावड़ा भाग गया था। ताकि पूर्व में प्रदीप कुमार के साथ आपसी रंजिश के केस में दबाव बनाकर समझौता कराया जा सके। मामले का खुलासा करते हुए राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा ने बताया कि बीते बुधवार को 10:20 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़का का ग्राम लोहा से अपहरण कर लिया गया है।
सुचना मिलतें ही दल बल के साथ मौके पर पहुच कर इस संर्दभ में आस पास के लोगो से पुछताछ कर जांच की शुरुआत की गई। अपहृत के पिता राजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा सोनो थाना में अपने बेटे मौसम कुमार के अपहरण की सूचना दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक मंकेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षण पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह, एवं तकनिकी शाखा तथा थाना का सशस्त्र बल को टीम में शामील करते हुये लगातार नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध एवं अपहृत मौसम कुमार को बरामद करने के लिए छापामारी की गई। शाम 8:30 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत युवक मौसम कुमार स्वयं अपने घर आया हुआ है।
सूचना के बाद पुलिस द्वारा मौसम कुमार को उसके गांव लोहा से सकुशल बरामद कर थाना लाया गया तथा बयान लिया गया। अपहृत मौसम कुमार ने अपने बयान में बताया कि किसी के द्वारा मेरा अपहरण नहीं किया गया है। मै स्वयं मसुर के खेत में अपना मोबाईल छोड़कर तथा चप्पल का फिता निकाल कर अपहरण का रूप दिया ताकि प्रदीप यादव के द्वारा पूर्व में किये गये आपसी रंजिश का केश में दबाव बनेगा तथा केश में समझौता कर लिया जायेगा।
मौसम के द्वारा यह बताया गया कि मै स्वयं अपने खेत से भाग कर झाझा स्टेशन गया तथा वहां से ट्रेन पकड़ कर हावड़ा गया तथा जाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मै ये गलत कर रहा हूँ इसका अंजाम बुरा हो सकता है, यह सोच कर मैं पुनः हावड़ा से वापस अपने घर आ गया।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिर्पोट