बरहट -शनिवार को बरहट थाना परिसर में होली पर्व को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष कुमार संजीव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, अंचलाअधिकारी मयंक अग्रवाल मैजुद थे। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य ने लोगों ने भाग लिए व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण रूप मनाने की निर्णय लिया गया।
वहीं बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाअधिकारी मयंक अग्रवाल ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसे ध्यान में रखते हुए होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।पर्व तथा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व के लोग अगर सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें ।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने कहा की लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय त्योहार तथा होली पर्व आपसी भाईचारे के प्रतीक है। इसलिए दोनों त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में आप सभी लोगों कि सहयोग की आवश्यकता है। पर्व के दौरान अगर कहीं भी किसी ने विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।वहीं थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने कहा की होली त्यौहार को सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनाए। पर्व को शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है । होली पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
पर्व के दौरान सादे लिवास ने पुलिस थाना क्षेत्र में गस्ती करते रहेंगे।इस दौरान अगर कहीं भी डीजे पर अश्लील गाना बजते हुए पाया गया तो डीजे को जप्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।बैठक में गुगुलडीह पंचायत के मुखिया बलराम सिंह , पांडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला,समाजसेवी विजय यादव ,संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मैजुद थे।
बरहट से शशीलाल की रिपोर्ट