बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अरुण भारती
जमुई लोकसभा क्षेत्र पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी लगातार अपने पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं। एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को टिकट मिला है तो वही महागठबंधन की ओर से अर्चना रविदास चुनावी रण में है। जमुई लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती ने नामांकन के स्क्रूटनी के बाद पूरे जोश में अपने समर्थकों के साथ कचहरी चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया।
इस मौके पर अरुण भारती ने कहा कि रणभेरी मेरी बज चुकी है, हम लोग अब तैयार हो चुके हैं, चुनावी रण में अब विपक्षी के आमने-सामने हैं जमकर चुनाव लड़ते हैं, इस बार एनडीए बिहार में 40 सीटों पर जीतेगी और संसद में 400 के आंकड़ा को पार करेगी। वही उनके समर्थकों ने कहा कि जमुई में इस बार वोटो की संख्या 5 लाख पार होगी।
फाइल: अपने समर्थकों के साथ अर्चना रविदास
वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन की प्रत्याशी अर्चना रविदास लगातार लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रही है। वह गांव-गांव घूम कर अपने आप को जमुई की बेटी बता कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है। आपको बता दे की जमुई लोकसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। जिसमें कांटे की मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी अरुण भारती और इंडी गठबंधन की प्रत्याशी अर्चना रविदास के बीच है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
Video: Jamui को मिलेंगे दो सांसद! चिराग के बहनोई अरुण भारती ने कहा मैं भी जमुई का बेटा, Exclusive Interview