जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र से पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई नई मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के गौतम कु० यादव पिता कैलू यादव पता- कुआँवांक और राजकुमार सिंह पिता शेखर सिंह पता- लोहा को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को दोपहर करीब 1:30 बजे झाझा चरघरा स्थित शोरूम से सोनो थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव निवासी नीतीश कुमार एक न्यू स्पलेण्डर पल्स मोटरसाईकिल खरीद कर अपने घर जा रहे थे। घर जाने के दौरान ही सोनो थानान्तर्गत ग्राम जोकटीया अलकजरा स्थित एक महुआ पेड़ के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मीयो के द्वारा नीतीश कुमार को ओवरटेक कर आगे से रोककर मोटरसाईकिल लूट कर फरार हो गया।
कांड की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। कांड में तकनिकी अनुसंधान एंव गुप्त सूचना से पता चला कि एक अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में लूटी गयी मोटरसाईकिल को बेचने हेतु ले जाने वाला हैं।
मिली गुप्त सूचना मिली गुप्त सूचना आधार पर दिनांक- 27.04.24 को कांड में लूटी गई हिरो स्प्लेण्डर पल्स मोटरसाईकिल को गौतम कुमार यादव के घर से बरामद किया गया एंव उनके निशानदेही पर लूट में प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल को ग्राम लोहा से बरामद किया गया तथा घटना में शामिल अपराध कर्मी राजकुमार सिंह और गौतम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सोनो दीनानाथ सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मर्केश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार शामिल थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिर्पोट