सोनो(जमुई), बाबा झुमराज स्थान के नाम से प्रसिद्ध मंदिर की महिमा जमुई जिला ही नहीं बल्कि बिहार के कोने-कोने तक फैली हुई है। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों की तादाद में अपनी मनोकामनाओं के लिए दरबार में हाजिरी लगाती दिखती है। दहियारी पंचायत के बटिया स्थित बाबा झुमराज स्थान मंदिर परिसर में जहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों की संख्या में पहुंचती है, वही अत्यधिक भीड़ होने के कारण कई श्रद्धालु घटना का भी शिकार हो रहे।
रही कुछ दिन पूर्व दो महिलाओं के साथ हुई छिनतई की घटना ने प्रबंधन कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी तक को सोचने पर विवश कर दिया, इसी समाधान को ले अंचलाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश देते हुए बताया कि मंदिर परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई जाएगी। माइकिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाए जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग तक श्रद्धालुओं को आवाज सुनाई दे। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था। परिसर में आने वाले छोटे वाहनों के लिए बजरंगबली मंदिर पीछे पार्किंग की व्यवस्था। बड़ी वाहनों के लिए नदी के पुल के पार पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना पर विशेष नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम सहित वॉलिंटियर्स की संख्या में इजाफा किया जाएगा। सुमित कुमार ने बताया कि तमाम व्यवस्था के पूर्ण हो जाने से दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ शांतिपूर्ण पूजा अर्चना का आनंद ले पाएंगे। मौके पर राजस्व कर्मचारी आशीष यादव, कमेटी के सचिव मोहन यादव, कोषाध्यक्ष , राजेंद्र बरनवाल, सदस्य राजकुमार यादव, मुखिया भीमराजक के अलावा दर्जनों से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिर्पोट