जमुई जिला के सोनो प्रखंड के BPRO को अज्ञात लोगों के द्वारा बीच रास्ते में वाहन रोककर मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि BPRO उपेंद्र कुमार को अज्ञात वाहन से पीछा करते हुए खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ पेट्रोल पंप के समीप नकाबपोश अपराधियो ने जानलेवा हमला करते हुए मारपीट किया गया है। BPRO को ग्रामिणो के द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया गया। बीपीआरओ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

मामले को लेकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोनो पंचायत में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत रामस्वरूप सिंह के खिलाफ उनके द्वारा कार्रवाई की गई थी। पंचायत सचिव रामस्वरूप सिंह के द्वारा अनुशासनहीनता बरतने को लेकर उनके खिलाफ स्पष्टीकरण की मांग की गई थी और उन पर कार्रवाई हुई थी, लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहते थे, जिसके बाद स्पष्टीकरण के जरिए उनसे जवाब मांगा गया था। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा ने आगे बताया कि इसके कुछ दिन पहले भी मेरे साथ मारपीट करने को लेकर कई बातें कही गई थी। मेरे कार्यालय में मुझे पता चला कि वहां मौजूद लोग मेरे साथ मारपीट करने की योजना भी बना रहे थे। ऐसे में उन्होंने अंदेशा जताया है कि पंचायत सेवक के द्वारा ही उन पर यह हमला कराया गया है।
बरहाल इस पूरे मामले में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, पर फिलहाल अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का जांच पड़ताल भी किया गया है। मामले को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दे दी गई है तथा हम लोगों के द्वारा इसमें कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पंचायत सेवक पर इसका आरोप लगा है, इसकी भी जांच कराई जायेगी।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिर्पोट