जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोड़पारन जंगल से पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से साथ अलग-अलग पैकेट में कुल 6 किलो 874 ग्राम गांजा समेत एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार, उम्र 26 वर्ष , पिता अशोक कुमार साह, पता पुझारडीह थाना चंद्रमंडी जिला-जमुई और विशाल कुमार , उम्र 28 वर्ष पिता ओमप्रकाश साह ,पता नयाबाजार दुर्गा मंदिर के पास, थाना-कवैया जिला लखीसराय के रूप में हुई है।
राजेश कुमार ,एसडीपीओ झाझा
मामले की जानकारी देते हुए राजेश कुमार एसडीपीओ झाझा ने बताया कि बीते शनिवार को एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध गांजा के साथ घोरपारण जंगल की तरफ आ रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर जमुई एसपी के दिशा निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में सिमुलतला थाना अध्यक्ष और पुलिस के जवानों की एक टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने सशस्त्र बल के साथ घोरपारण जंगल पहुंचकर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति एक काला बैग के साथ घोरपारण जंगल की तरफ आ रहा था। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा, भागने के दौरान ही वाहन चेकिंग में लगे पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब गिरफ्तार आरोपियों के बैग की जांच की गई तो बैग के अंदर सात पैकेट से कुल मिलकर 6.874 किलो गांजा बरामद किया है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सिमुलतला धनंजय कुमार, अंचलाधिकारी झाझा, DIU टीम जमुई, सिपाही नितीश कुमार, राजीव पासवान, धीरज कुमार शामिल थे।
Jamui Today News Desk