बरहट– प्रखंड अंतर्गत नुमर पंचायत वार्ड नं 3 में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ पेंघी में शिक्षा विभाग के द्वारा 4.90 लाख की लागत से कराए गए विद्यालय मरम्मत कार्य का एक महीना बाद मौसम की बरसात में छत से पानी टपकने का मामला उजागर जमुई टुडे ने प्रमुखता से किया था। जिसके बाद संवेदक के द्वारा छत का ढलाई पर अलकतरा चढ़ा कर भ्रष्टाचार की बु को ढकने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
छत का ऊपरी हिस्से में कराए गए कार्य को अब छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे की अंदाजा लगाया जा सकता है की संवेदक के द्वारा कराए गए छत मरम्मत कितने दिनों चल पाएगी। जबकी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगातार इस कार्य का विरोध किया जा रहा था। इसके बावजूद भी संवेदक के द्वारा राशि के अनुकूल कार्य नहीं किया गया।जिसका जीता जाता नमूना बारिश की पहले ही मौसम में देखने को मिल गया। हैरत की बात यह है की विद्यालय में की गई मरम्मत कार्य जेई के निगरानी में किया गया है। इस दौरान जेई के द्वारा अगर राशि के अनुकूल संवेदक से विद्यालय मरम्मत का कार्य कराया जाता तो शायद आज इस भ्रष्टाचार की बु नहीं आती।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो संवेदक और जेई के मिली भगत से इस शिक्षा के मंदिर में सेंघ मारी की गई है। हालांकि यह विभागीय जांच की विषय है। इधर ग्रामीणों ने विद्यालय मरम्मत के नाम पर संवेदक के द्वारा लूटपाट की गई राशि की उच्च स्तरीय जांच तथा विद्यालय के छत को तोड़ कर फिर से ढलाई कराने की मांग की है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्र से बात चीत करने पर कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है। विद्यालय का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित संवेदक कार्यवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट