सभी राशन कार्डधारियों से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिलाधिकारी जमुई ने किया अपील
Jamui , समाहरणालय जमुई स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के छः वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बैठक की गई। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया गया कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा l जिसके अंतर्गत सभी कॉमन सर्विस सेंटर, प्रखंड एवं अंचल स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है l
डीएम अभिलाषा शर्मा ने सभी लाभार्थियों से अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर या प्रखंड एवं अंचल स्तर पर स्थापित सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने की अपील की है। उन्होने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी सीडीपीओ, प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जीविका, पंचायत सेवक, आशा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों से समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का निदेश दिया। आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारेे में लोगों को जागरूक करने के लिए जीविका को पंचायत से लेकर गांव तक पंपलेट बाँटने एवं जागरूकता रैली आयोजित करने का निदेश दिया l
डीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा सभी सीडीपीओ को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बैनर पोस्टर लगाकर एवं बच्चों के अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करने का निदेश दिया गया। उन्होने इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया l
इस बैठक में उप विकास आयुक्त जमुई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जमुई समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट