उत्क्रमित मध्य बिद्यालय तपोवन
Jamui– आप कागज पर साइन कीजिए ना मैं सबको देख लूंगा, कहीं कोई दिक्कत नहीं होगा, बस आप फाइल पर साइन कर दीजिए और विभाग में इसको बढ़ा देंगे। सबको हम देख लेंगे, आप चिंता मत कीजिए। कुछ इसी तरह की बातें बोल कर प्राथमिक मध्य विद्यालय गुगुलडीह यादव टोला में संचालित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से संवेदक ने इस विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं पेयजल तथा विधुतीकरण, शिक्षा ,खेलकूद कला संस्कृति कार्य के नाम पर बीते 31 मार्च को 51 हजार 680 रुपए की निकासी वित्तीय वर्ष 23-24 मां कात्यायनी इंटरप्राइजेज एंड इंफ्राकोन प्राईवेट लिमिटेड में निकासी कर ली गई।
जबकी विद्यालय में बोरिंग का काम को पुरा नहीं किया गया। टंकी लगा दिया गया है, नल में पानी नहीं आती है। मेरे स्कुल में पहले से बिजली कनेक्शन चालु था। जो टंकी लगाया गया उसमें पानी नहीं पहुंच पाती है। जबकी एक कमरे में टाइल्स लगाया जाना था। मामले को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुगुलडीह यादव के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुराधा पासवान से जब बातचीत की गई तो उन्होंने चौकाने बाली खुलासा किया। उन्होंने बताया की विद्यालय में असैनिक कार्य के नाम पर जो पैसा निकासी की गई है, उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हालांकि राहुल नामक एक आदमी आया था, जो अपने आप को खुद को संवेदक बता रहा था।और बोला की आपके स्कुल में काम करना है। इसी बात पर जब हम पुछे की क्या काम करना है, काम बारे में आप हमें बताएं। तब हम साइन करेंगे। ग्रामीण लोग कार्य के बारे में हमसे पूछताछ करेंगे तो हमने क्या जवाब देंगे। आप हमें इस कार्य के बारे में जानकारी दीजिए। फाइल पर साइन कर दीजिए कोई दिक्कत नहीं होगा ,सबको हम संभाल लेंगे। लेकिन वह नहीं माने और साइन करा कर चले गए। हालांकि इसके बारे में हम कई बार प्रखंड के पदाधिकारी से शिकायत किए लेकिन कुछ भी कार्रवाई नहीं हुआ।
इसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय तपोवन डाढ़ा असैनिक कार्य के नाम पर निकासी हुई 51 हजार 680 रुपए के बारे में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने बताया कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है । इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखलेवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभू यादव ने बताया कि मेरे स्कुल में कोई काम हुआ ही नहीं है, पैसा किस चीज का निकासी हुआ मुझे जानकारी नहीं है। बता दें इस स्कुल का भी पैसा मां कात्यायनी इंटरप्राइजेज एंड इंफ्राकोन प्राईवेट लिमिटेड में निकासी किया गया है।
बरहट के इन स्कुलों में हुआ राशि का निकासीवित्तीय वर्ष 23-24 में असैनिक कार्य के नाम पर बीते 31 मार्च से पहले जो मां कात्यायनी इंटरप्राइजेज एंड इंफ्राकोन प्राईवेट लिमिटेड में निकासी हुई उन विद्यालय के नाम निम्नलिखित है।
विद्यालय का नाम , निकासी की गई राशि
राजकीय बुनियादी विद्यालय डाढ़ा 51,680
प्राथमिक विद्यालय केडिया 51,680
प्राथमिक विद्यालय कालापत्थर 51,680
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुदामापुर 51,680
प्राथमिक विद्यालय रविदास टोला गुगुलडीह 51,680 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखलेवा 51,680
राजकीय बुनियादी विद्यालय कटौना 51,680
नव श्रजीत विद्यालय आजादपुर बरहट 51,680
प्राथमिक विद्यालय चंद्रशेखर नगर 51,680
प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय गुगुलडीह 32,345
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकिशोर प्रसाद मिश्र ने बताया की प्रखंड स्कुलों में जो भी कार्य कराए गए हैं। वह जिला के वरीय पदाधिकारीयों के निगरानी में कराया गया। इसलिए अगर कोई प्रभारी प्रधानाध्यापक लिखित शिकायत करते हैं तो हम जांच पड़ताल कर कार्रवाई करेंगे।बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट