जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अबगिला-प्रसामा पोखर स्थित सूर्य मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित करने का मामला सामने आया है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र होकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जमुई नवादा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद चंद्रदीप थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर घंटों समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों को उचित न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम को हटा लिया।
इस मामले में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि सूर्य भगवान की प्रतिमा खंडित करने की जानकारी मिली है, ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया जा रहा है, आवेदन मिलने के उपरांत जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि देर रात 12:00 तक सभी ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर में सजावट का काम किया था, उसके बाद सभी ग्रामीण अपने-अपने घर चले गए। जब आज सुबह मंदिर में पहुंचे तो ग्रामीणों ने देखा कि भगवान सूर्य की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि छठ पूजन में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति को खंडित किए जाने के बाद ग्रामीणों में रोष है, ग्रामीणों का कहना है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग दोबारा सड़क जाम करेंगे।
जमुई जिले के चंद्रदीप के अबगिला-प्रसामा पोखर स्थित सूर्य मंदिर में 2 साल पूर्व सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी। छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु मंदिर में भारी तादाद में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं।
Jamui Today News Desk
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.