जमुई प्रखंड के कुंदरी पंचायत के चंदवारा गांव में छठ पूजा के लिए पोखर बनाने के दौरान खुदाई में एक प्रतिमा मिली है। छठ पूजा के दिन प्रतिमा मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा को वहीं बरगद पेड़ के नीचे स्थापित कर पूजा अर्चना में करने लग गए हैं। दरअसल आज सुबह छठ पूजा के लिए ग्रामीणों द्वारा चंदवारा गांव में काली स्थान के पास खुदाई कर पोखर बनाया जा रहा था, छठ पूजा में अर्ध देने के लिए पोखर बनाने के दौरान नीचे से एक प्रतिमा निकल गई।
पोखर खुदाई के दौरान प्रतिमा निकालने के बाद इसकी चर्चा पूरे गांव में होने लगी। गांव के महिलाएं और पुरुषों की भीड़ काली स्थान के पास जुट गई। इसके बाद प्रतिमा के स्वरूप को देखते हुए ग्रामीण इसे छठ मां की प्रतिमा बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आज छठ पूजा के दिन प्रतिमा मिली है, प्रतिमा देखने में छठ मां की तरह लग रही है, ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा को वहीं बरगद पेड़ के नीचे स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया है। प्रतिमा मिलने के बाद ग्रामीण इसे गांव में छठ मैया का आगमन बता रहे हैं।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.