Jamui – कियुल- जसीडीह रेल खंड पर स्थित कटौना हाल पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चार दिनों से बैठे समाजसेवी राजेश दुबे को प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय , अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल, मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार, मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बुधवार को समझा बुझाकर जूस पिलाकर धरना को तुड़वाया दिया।
इसके पूर्व धरना पर बैठे समाजसेवी राजेश दुबे व स्थानीय ग्रामीणों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जमुई आगमन 15 नवंबर सुनिश्चित है।आप सबों की समस्या से अवगत हूं। आपकी मांग जायज है। हमसे जितना भी मदद हो सकेगा उससे बढ़ कर मदद करूंगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वरीय पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराऊंगा। ताकि वरीय पदाधिकारी अपने माध्यम से आपकी बातों को सरकार तक पहुंचा सकें।
इस तरह 4 दिन से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे राजेश दुबे का धरना फिलहाल समाप्त हो गया। भूख हड़ताल पर बैठे राजेश दुबे ने कहा कि फिलहाल हमारा भूख हड़ताल स्थगित हुआ है। अगर सरकार हमारी मांगे पूर्व की तरह कटौना हाल्ट पर ट्रेन की ठहराव को नहीं मानती है तो वो फिर आमरण भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
बताते चलें कि कटौना हाल्ट पर वर्ष 1999 से पूर्व रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह के प्रयास से ट्रेन का ठहराव शुरू किया गया। इस दौरान अप एवं डाउन की कुल 13 पैसेंजर गाड़ियां यहां रुक रही थी। कोरोना काल के समय में सभी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिया गया। कोरोना समाप्ति के पश्चात सभी हाल्ट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। लेकिन कटौना हाल्ट पर ठहराव शुरू नहीं किया गया। इस कारण यहां के ग्रामीण वर्षों से प्रत्येक रविवार को एक दिवसीय आमरण अनशन एवं धरना कर रहे थे। जिस कारण डी आर एम दानापुर भी यहां पहुंच लोगों को आश्वासन दिए थे। लेकिन आज तक ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित नहीं हुआ।
इसी कारण पिछले दो बार राजेश दुबे द्वारा आमरण भुख हड़ताल शुरू की गई थी। तब जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह ने आश्वासन देकर हड़ताल तुड़वाया। इसके बावजूद भी कोई परिणाम नहीं निकला, तब विवश होकर राजेश दुबे रविवार से एक बार पुनः भुख हड़ताल पर बैठ गए। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र चूड़ सिंह ने बताया कि 22 सालों से इस हॉल्ट पर ट्रेन रुक रही थी। इस हॉल्ट पर 30 गांव के लोग ट्रेन से सफर करते थे। कटौना हॉल्ट पर ट्रेन का ठहराव बंद होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.