अस्पताल में इलाजरत घायल जवान
जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव के समीप बीती देर शाम दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी है। सड़क दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी चला रहे एक सैप जवान की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला सब इंस्पेक्टर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गस्ती गाड़ी देर शाम करीब 8:00 बजे सिकंदरा थाना की तरफ जा रही थी, वहीं दूसरी ओर से होम पाइप से लदा एक ट्रैक्टर जमुई की तरफ आ रहा था।
इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव के समीप ट्रैक्टर और पुलिस की गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें पुलिस की गाड़ी चला रहे SAP के जवान महेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही गाड़ी पर सवार सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी, होमगार्ड के जवान धमेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह, एवं जनार्दन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सदर अस्पताल में मौजूद एसपी चंद्र प्रकश
सभी घायलों को इलाज के लिए पीएससी सिकंदरा ले जाया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी, होमगार्ड के जवान धमेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जमुई सदर अस्पताल में जमुई एसपी चंद्रप्रकाश, एसडीपीओ सतीश सुमन, सिकंदरा थाना प्रभारी, जमुई थाना प्रभारी समेत पुलिस प्रशासन सदर अस्पताल पहुंच गए।
घटना की जानकारी देते एसपी चंद्र प्रकाश
सदर अस्पताल में एसपी खुद घायलों के इलाज पर लगातार नजर बनाए हुए थे। घायल सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी और एक होम गार्ड जवान की हालत गंभीर होने की वजह से सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बारे में एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि पाइप लदे ट्रैक्टर और पुलिस की गस्ती गाड़ी के बीच टक्कर हुई है जिसमें एक जवान की मौत हो गई है जबकि एक सब इंस्पेक्टर समेत चार लोग घायल हैं। सब इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड जवान जिसको जबड़े में चोट लगी है, दोनों को पटना रेफर किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। घटनास्थल से ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.