Jamui– बरहट थाना क्षेत्र के पंचकूला जंगल स्थित पहाड़ियों में एक रहस्मय गुफा होने की बात सामने आई है। गुफा देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जंगल में जमा होने लगी है। ग्रामीणों का कहना है की गुफा के अंदर एक शिवलिंग तथा एक ऋषि मुनि के जैसा प्राचीन मूर्ति भी है। जिसका मुख. आंख और नाक दिख जाता है। इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है।
वहीं रहस्यमय गुफा से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि 4 से 5 संख्या में लोग हाथ में टॉर्च लेकर गुफा के अंदर प्रवेश करते है । गुफा के ऊपरी और निचली भाग में बड़ी-बड़ी चट्टाने देखे जा रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि ग्रामीण एक प्रतिमा होने की बात कर रहे हैं ।जिसे देखने के लिए काफी मशक्कत से ग्रामीण गुफा के अंदर प्रवेश करते देखे जा रहे हैं।
वहीं स्थानीय ग्रामीण हीरा मांझी ने बताया की शनिवार के दिन गांव के कुछ लोग जंगल की ओर लकड़ी लाने के लिए गया था। इसी दौरान एक खुला हुआ गुफा देखा गया ।जब गुफा के अंदर लोग प्रवेश किया तो एक प्रतिमा दिखाई दी। इसके बाद उक्त लोगों ने गांव में जाकर लोगों को बताया। इसके बाद गुफा देखने के लिए लोगों के भीड़ पहुंचना शुरू हो गया।
बताते चलें बरहट का इलाका पहाड़ और घने जंगलों के बीच अवस्थित है। जिस जगह पर गुफा होने की बात कही जा रही है। वहां से कुकुरझप डैम 3 किलोमीटर की दूरी पर है।वहीं कुकुरझप डैम से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध भीम बांध का झरना भी है।ईधर बरहट के समाजसेवी श्रीकांत उर्फ बिट्टू यादव ने बताया की इसके पूर्व भी बरहट में कई बड़े -बड़े बंकर भी होने बात सामने आई थी। इस रहस्यमय गुफा का प्राचीन महत्व जानने को प्रशासन व पर्यटन विभाग से मांग की है।उन्होंने कहा की अगर इस प्राचीन गुफा को पर्यटन की दृष्टि से संवारा जाए तो यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट