Jamui – चिहरा थानाक्षेत्र के बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना लाने के दौरान पुलिस से नोक झोंक करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के मामले में दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसको लेकर एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अप्रैल को संध्या गश्ती में थानाध्यक्ष कुंज बिहारी को बोंगी नदी से कुछ अवैध खनन माफिया के द्वारा बालू का अवैध खनन का ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु बोंगी नदी के पास सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर देखा तो चार से पांच व्यक्ति के द्वारा ट्रैक्टर पर बालू को लोड किया जा रहा था, परंतु पुलिस बल को देखते ही सभी व्यक्ति ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए। इसके बाद उक्त ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष के द्वारा जप्त करते हुए थाना ला रही थी तभी थाना लाने के क्रम में कुछ ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर को रोक लिया गया एवं ट्रैक्टर को छोड़ देने के लिए धमकी देते हुए जबरदस्ती कर पुलिस कर्मी के साथ नोंकझोंक किया ।
जिसके कारण करीबन 30 मिनट तक सरकारी कार्य में उन लोगों ने बाधा दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अवैध खनन माफिया को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार और उल्फत अंसारी के रूप में की गई है, जो चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर करने वाला है।
एसडीपीओ ने बताया कि उल्फत अंसारी के खिलाफ चकाई थाना और बलवा भेलवाघाटी थाना में विस्फोटक पदार्थ , सीएलटी एक्ट मामले दर्ज प्राथमिकी में नामजद भी है। वही पुलिस से नोकझोंक एवं सरकारी कार्य मे बाधा उतपन्न करने में अन्य जो लोग भी है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.