जमुई: नदी संरक्षण समिति एवं साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों का एक शिष्टमंडल आज बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर नदी एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई अहम बिंदुओं पर एक मांग पत्र सौंपा। शिष्टमंडल का नेतृत्व समिति के संयोजक कुणाल सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि जमुई जिला की नदियां हमारी सांस्कृतिक और पारिस्थितिक विरासत हैं, जिन्हें बचाने के लिए समिति द्वारा लगातार पदयात्रा, वृक्षारोपण, जनजागरूकता अभियान जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन समस्याएं अब भी जस की तस बनी हुई हैं।
मांग पत्र में प्रमुख रूप से नियमविरुद्ध बालू खनन पर रोक, मशीनों की जगह मानवीय श्रम से खनन, ओवरलोडेड ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध, जमुई के एकमात्र पार्क में प्रवेश शुल्क कम करने, शनिवार को विद्यालयों में पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य करने, पक्षियों के लिए रैन बसेरा निर्माण तथा बढ़ते तापमान को देखते हुए पौधों की सिंचाई की व्यवस्था की मांग की गई।
मंत्री ने समिति के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही मंच द्वारा हर रविवार आयोजित पर्यावरण यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि वे स्वयं इसमें भाग लेंगे और इस मुहिम को राज्य भर में फैलाया जाएगा। शिष्टमंडल में कुणाल सिंह, नंदलाल सिंह एवं विवेक कुमार शामिल थे।
Jamui Today News Desk
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.