जमुई, जिला प्रशासन ने चैती नवरात्रा और रामनवमी के मद्देनज़र शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों, मोहल्लों और चौक-चौराहों पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस गाड़ियों के सायरन और अधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी ने आम जनता को प्रशासन की सजगता और तत्परता का अहसास कराया। फ्लैग मार्च के जरिए विशेषकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कानून व्यवस्था की मजबूती का संदेश दिया गया।
अमन-चैन की अपील, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
जिलाधिकारी ने आम जनता से पर्व को शांतिपूर्ण और पारंपरिक तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं, और भ्रामक पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हर गतिविधि पर नजर
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि प्रमुख पूजा स्थलों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। जिले भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों को सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।
फ्लैग मार्च में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, मधनिषेध अधीक्षक, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, डीएसपी मो. आफताब अहमद, बीडीओ अभिनव मिश्रा, सीओ ललिता कुमारी समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुए। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए पर्व को नियम और कानून के दायरे में मनाने का अनुरोध किया है।
Jamui Today News Desk
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.