Viral News, बच्ची के यूनिक शौक ने इंटरनेट पर मचाया धमालखबर:
सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का अनोखा शौक इन दिनों सभी का ध्यान खींच रहा है। जहां बच्चे खाली समय में खेलते या टीवी देखते हैं, वहीं यह बच्ची कुछ ऐसा करती है जो शायद ही किसी ने सोचा हो—यह मरे हुए मच्छरों का रिकॉर्ड रखती है! इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची के हाथ में एक नोटबुक दिख रही है, जिसमें मरे हुए मच्छरों को चिपकाकर उनका पूरा बायोडाटा लिखा गया है। हर मच्छर को न सिर्फ एक नाम दिया गया है—जैसे राकेश, मुकेश वगैरह—बल्कि उसे मारने की तारीख, समय और जगह भी दर्ज की गई है।
देखिए मजेदार वीडियो…
वीडियो में एक महिला बच्ची से पूछताछ कर रही है और बच्ची बड़ी मासूमियत से अपने इस खास ‘कलेक्शन’ के बारे में बता रही है। कोई मच्छर “पापा के कमरे” में मारा गया है तो कोई “किचन” में।इस क्रिएटिविटी को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो पर फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
Jaजामुसी ने लिखा – “टैलेंटेड गर्ल”, तो कोई बोला – “मच्छरों की दुनिया में अब डर का माहौल है।”यूनिक शौक तो बहुत देखे होंगे, लेकिन मच्छरों की हिस्ट्री बनाने वाला ये शौक शायद पहली बार सामने आया है। इंटरनेट इसे कह रहा है—क्रिएटिविटी विद किलर इंस्टिंक्ट!
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.