अलीगंज (जमुई), शनिवार की अहले सुबह लछुआड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर महना गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बारात से लौट रही फोर्ड एसयूवी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार खिड़कियां से बाहर जा गिरे। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी बाबू गुप्ता (पिता–राजू गुप्ता), रिशु सिन्हा, और विक्रम कुमार (पिता–सुनील यादव) के रूप में हुई है। वहीं, चालक रोहित कुमार (निवासी–अमरथ, टाउन थाना क्षेत्र) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक फोर्ड कार से अलीगंज प्रखंड के बेगवा गांव बारात में शामिल होने आए थे और रात करीब 3 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
हादसे की सूचना पर लछुआड़ और सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर, जैसे ही मृतकों के परिजनों को हादसे की खबर मिली, परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.