जमुई ,इस लॉक डाउन में बच्चे की प्रतिभा को उजागर करने का काम विक्रम सिंह के द्वारा जमुई प्रोगेसिव पेज ऑनलाइन के माध्यम से रोचक तरीके से किया जा रहा है। जमुई के मसौढ़ी ग्राम के विक्रम सिंह जो कि न्यूजीलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर एचसीएल कंपनी में कार्यरत है,
जो कि छुट्टी मनाने घर आये थे, लेकिन इस लॉक डाउन के कारण फिलहाल वे जमुई में है। और अपने जमुई प्रोगेसिव पेज के माध्यम से बच्चों के प्रतिभा को उजागर करने का कार्य लॉक डाउन के शुरु होने के साथ कर रहे हैं।अब यह प्रतियोगिता लॉक डाउन के साथ तीसरे चरण में पहुँच चुका है ,तरह-तरह के प्रतियोगिता कर जमुई जिला के बच्चों के प्रतिभा को खोजने का काम इनके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया जो बच्चे घर में स्कूल बंद होने के कारण बोरियत फील कर रहे थे उनको इस लॉक डाउन में घर के अंदर सेफ रखा जाए और कुछ नया किया जाय ताकि बच्चे के साथ साथ उनके माता पिता भी बच्चे के प्रतिभा को निखारने में घर मे व्यस्त रहे और कोरोना जैसी महामारी से बचें रहें।जमुई प्रोग्रेसिव पेज माध्यम से बच्चो के साथ क्विज,हैंडराइटिंग, पेंटिंग, डांसिंग ,सिंगिंग, कुकिंग, ब्यूटी कॉन्टेस्ट और विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता जो कि बच्चो के प्रतिभा को उजागर करे किया जा रहा है,इसमें प्रतिभा का चयन भी ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है, जिसमें जमुई के प्रसिद्ध बच्चों के डॉ एस एन झा,समाजसेवी भवानंद,प्रसिद्ध चित्रकार त्रिपुरारी सिंग, कृषि वैज्ञानिक सुधीर सिंह, शिक्षका आर्य सिंह, एवं विवेक कुमार सदस्य साईकिल यात्रा के द्वारा की जा रहा है प्रतियोगिता का मैन उद्देश्य बच्चो को इस विकट समय मे सेफ रखना है और घर के अंदर बच्चे अपने आप को विभिन्न तरह से व्यस्त रख पाए ये ताकि उनके बच्चों के दिमाग मे इस महामारी का असर डर के रूप में ना हो।जमुई जिला के लोग काफी प्रसन्न है और जमुई के इस होनहार नौजवान शॉफ्टवेयर इंजीनियर को बधाई दे रहे ।जमुई प्रोग्रेसिव पेज के द्वारा कराये जा रहे इस प्रतियोगिता को बुद्धिजीवियों के द्वारा सराहा जा रहा है। अब ये प्रतियोगिता लॉक डाउन के तीसरे चरण में पहुँच चुका है आप भी अपने बच्चों को प्रोग्रेसिव जमुई फेसबुक के माध्यम से भाग दिलवा सकते हैं और घर बैठे अपने साथ साथ बच्चे के प्रतिभा को लोगों तक पहुँचा सकते हैं। फेसबुक पर आप @progressivejamui सर्च करके जुड़ सकते हैं.
(राजेश कुमार की रिपोर्ट)