जमुई जिला भी अब कोरोना से संक्रमित हो गया है. इसके साथ ही बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है.
बिहार में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित लोगों के आंकड़े में 130 नए मामले जुड़े हैं इसके साथ ही पूरे बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 879 पर पहुंच गई है.
जमुई के खैरा प्रखंड में एक 20 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया. वो हाल ही में मुंबई से लौटा था. इससे पहले जमुई जिला में कोरोना का एक भी केस नहीं था.
12 मई को एक दिन में आए रिकॉर्ड 130 मामले
बिहार में मंगलवार को कोरोना के 130 मामले सामने आए, जो प्रदेश में एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पटना में 18, खगड़िया और जहानाबाद में 16-16, पश्चिम चंपारण में 14 , रोहतास में 13, नालंदा में 12, बेगूसराय में 9, मधुबनी में 4, मुजफ्फरपुर में 3, दरभंगा, गोपालगंज, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा और समस्तीपुर में 2-2, सुपौल, बांका, सारण, पूर्णिया, भागलपुर, सीवान, कटिहार, भोजपुर, अरवल, सारण, मुंगेर, लखीसराय और जमुई में 1-1 नए मामले सामने आए.
बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक कुल छह मरीजों (मुंगेर, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढ़ी जिले में एक-एक) की मौत हो चुकी है.
बिहार के 38 जिलों का लिस्ट पढ़िए कितने लोग कोरोना से बिहार में संक्रमित हुए हैं.
मुंगेर- 116
पटना- 90
रोहतास- 72
नालंदा- 62
बक्सर- 56
बेगूसराय- 40
सीवान- 34
कैमूर- 32
मधुबनी- 30
खगड़िया- 27
भागलपुर- 26
पश्चिम चंपारण- 25
गोपालगंज- 22
जहानाबाद- 21
भोजपुर- 21
औरंगाबाद- 17
नवादा- 17
दरभंगा- 16
पूर्वी चंपारण- 14
मुजफ्फरपुर- 12
कटिहार- 12
अरवल- 12
समस्तीपुर- 11
सहरसा- 10
शेखपुरा- 10
सारण- 10
किशनगंज- 9
मधेपुरा- 9
गया- 8
सीतामढ़ी- 7
बांका- 7
लखीसराय- 5
अररिया- 4
वैशाली- 4
पूर्णिया- 4
सुपौल- 4
शिवहर- 3
जमुई-1
विज्ञापन