भारत में पिछले 24 घंटे में लगभग 6000 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई. पूरे भारत में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 107789 हो गई है जिसमें अभी तक 42298 मरीज ठीक हो गए हैं . 3316 लोगों की covid-19 से मौतें हुई हैं. भारत सरकार के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी का प्रतिशत 39.62% है. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार प्रति एक लाख व्यक्ति में 7.9 व्यक्ति भारत में संक्रमित हैं.
बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार 24 घंटे में बिहार में 112 नए मामले मिले हैं. बिहार में मरीजों की संख्या बढ़कर 1607 पर पहुंच गई है . अभी तक 571 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 9 है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार 3 मई के बाद प्रवासी लोगों के हुए जांच में 788 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए. आज तक बिहार में 53361 सैंपल की जांच की गई.
जमुई जिला में अभी तक 15 मरीज कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं.