बांका के कटोरिया क्षेत्र में आरजेडी नेता ,विधायक रामदेव यादव पर हमला हुआ. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सेंटर में हो रहे असुविधाओं के खिलाफ रोड जाम कर रखा था. उसी दौरान विधायक की गाड़ी आ गई. विधायक के गाड़ी को देखकर भड़के लोग. विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी जबरदस्ती आगे बढ़ने की कोशिश किया, तो उसी दौरान प्रवासी मजदूरों ने हमला कर दिया.
गाडी पार करने के दौरान प्रवासियों और विधायक के बॉडीगार्ड में नोंकझोक होने लगी. नाराज होकर प्रवासियों ने गाड़ी पर हमला कर दिया.इस हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.हमले में विधायक रामदेव यादव को भी चोटें लगी.घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है.विधायक के बॉडीगार्ड संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को जानकारी दी.
प्रवासियों का आरोप है कि प्रतिदिन बाहर से आने वाले लोगों को यहां भेड़-बकरी की तरह ठूंसकर रखा जाता है. ना तो यहां भोजन की व्यवस्था है और न ही शौचालय की.यहां तक कि एक ही कमरे में कई लोगों को रखा जा रहा है.इसी से नाराज लोगों ने रोड जाम कर दिया था,घटना सोमवार की है. सभी प्रवासी मजदूर कांवरिया धर्मशाला में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर मे रह रहे थे.
घटना से संबंधित वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें