कोरोना वायरस और लाॅक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर एक राशन कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज और 1 किलो दाल देने की घोषणा किया गया था.
जमुई जिला में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज लाभुकों को दिया जा रहा था, लेकिन दाल की सप्लाई नहीं आने की वजह से राशनकार्ड धारी को दाल नहीं मिल पा रहा था. जमुई जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है, कि जिला को आवंटित दाल प्राप्त हो चुका है. दिनांक 29 मई 2020 से जन वितरण प्रणाली विक्रेता लाभुकों के बीच दाल का वितरण करना शुरू कर देंगे. जो प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा. यह वितरण माह अप्रैल 2020 हेतु आवंटित दाल का होगा.