जमुई जिला कोरोना महामारी से बचा हुआ था, धीरे धीरे कोरोना महामारी का विस्फोट जिले में होता चला गया. जैसे-जैसे प्रवासियों का जिले में आना शुरु हुआ, वैसे-वैसे जिला में कोरोना महामारी का आंकड़ा बढ़ता चला गया. जमुई जिला में हुआ कोरोना से पहली मौत.जमुई जिला में समाचार लिखे जाने तक करोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 42 तक पहुंच चुका है जिसमें 18 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या एक व्यक्ति की मौत होने के बाद 23 है.
जिले में एक व्यक्ति उम्र 54 साल, जो खैरा प्रखंड के चौकीटांड का रहने वाला था. कोरोना वायरस से इलाज के दौरान उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि हुई है. व्यक्ति मुंबई में मजदूरी का काम करते थे लॉक डाउन होने की वजह से मुंबई से जमुई आए थे. उनको गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक भवन में रखा गया था.
गिद्धौर अस्पताल के प्रभारी डॉ रामस्वरूप ने बताया कि कल रात मरीज को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. तकलीफ ज्यादा बढ़ने की वजह से उनको रात में ही पटना एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया था. लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.जिसके वजह से शेखपुरा के पास में उनकी मौत हो गई.