आजकल एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें जी न्यूज के हवाले से लिखा गया है कि 15 जून से फिर से इंडिया में लॉक डाउन बढ़ेगा. वायरल किए गए मैसेज में ज़ी न्यूज़ का एक स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा हुआ है,
15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉक डाउन गृह मंत्रालय ने दिए संकेत ट्रेन और हवाई जहाज पर लगेगा ब्रेक
जब हमारी टीम के पास यह मैसेज आया तो हमने इस मैसेज का जांच-पड़ताल किया, जांच पड़ताल के दौरान यह मैसेज फेक पाया गया. ज़ी न्यूज़ ने कभी भी इस तरह का न्यूज़ नहीं चलाया है. यह इमेज फोटोशॉप द्वारा संपादित किया गया है. खबर में कोई सच्चाई नहीं है. आप इस फोटो के बैकग्राउंड कलर को भी देख कर समझ सकते हैं. ज़ी न्यूज़ में दिखाए जाने वाले वीडियो के बैकग्राउंड कलर और इस न्यूज़ के स्क्रीनशॉट का कलर में काफी असमानता है. यह खबर पूरी तरह से गलत है