झाझा, पिछले 17 मार्च को ही लाहर्निया टाड निवासी टेंपो चालक दिनेश यादव का अपहरण टेंपो समेत कर लिया गया था. दिनेश यादव को अपराधी सवारी के रूप में बसमत्ता लेकर गया था.और वहीं से वो लापता हो गया था. घटना की प्राथमिकी झाझा थाने में दर्ज किया जाता है. झाझा थाना के थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने इस मामले को सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार यादव को सौंपते हैं.घटना की सूचना डीएसपी भास्कर रंजन को मिलती है. फिर मामले की जांच तेजी से किया जाता है. 15 अप्रैल को दिनेश यादव की लाश बेलहर के आसपास पुलिस बरामद करती है. पुलिस आगे घटना की जांच में जुटी रहती है.
इसी घटना के मामले में आज पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिलती है. पुलिस ने इस हत्याकांड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएसपी भास्कर रंजन की अगुवाई में झाझा थाना के थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में बताया. डीएसपी भास्कर रंजन ने सभी आरोपियों का नाम गुप्त रखा है, उनका कहना है कि इस मामले में 8-9 व्यक्ति और शामिल हो सकते हैं. जिसकी आगे गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस जांच में जुटी है ,जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस हत्या की जांच की जिम्मेवारी एसआई त्रिपुरारी कुमार यादव के द्वारा किया जा रहा है.
घटना से संबंधित वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें