जमुई, जमुई डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा प्रशासन से मांग किया गया है कि शहर के व्यवसायिक क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज की जाए. जिससे व्यापारियों के साथ हो रहे क्राइम पर रोक लगे. विगत 12 जून को एकलव्य कॉलेज मोड़ के पास सड़क पर मोटरसाइकिल सवार झपटमारो द्वारा दवा व्यवसाई महेंद्र वर्णवाल का ढाई लाख रुपया झपट कर भाग गया था. इससे जमुई के व्यवसायियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. एसोसिएशन द्वारा शहर में बढ़ते अपराध के वजह से चिंता व्यक्त किया गया है. एसोसिएशन की मांग है कि शहर के व्यवसायिक क्षेत्र में पुलिस गश्त को तेज किया जाए एवं सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य संसाधनों के माध्यम से अभिलंब अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए जिससे व्यापारियों के मन में व्याप्त भय को कम किया जा सके.
पीड़ित दवा व्यवसाई महेंद्र वर्नवाल से मिलकर संगठन के पदाधिकारियों ने खेद के साथ संवेदना प्रकट की.
संवाददाता कुमार शिवाजी की रिपोर्ट