चीन और भारत के बीच सीमा पर हुए झड़प पर वैश्विक स्तर पर भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. ताइवान टाइम्स ने इस घटना को आधार बनाकर एक आर्टिकल लिखा है. इसमें सबसे खास बात खबर की तस्वीर और हेडलाइन है. इस तस्वीर में भगवान राम और एक ड्रैगन को दिखाया गया है. इस तस्वीर के कैप्शन में ताइवान टाइम्स ने लिखा है, ”हम मारेंगे, हम जीतेंगे.” वहीं खबर की हेडलाइन में लिखा है, ”भारत के राम ने चीन को मारा.” इस तस्वीर को कई लोगों ने शेयर किया है.
Photo of the Day: India's Rama takes on China's dragon https://t.co/7jbcXqgmxq pic.twitter.com/hC7DRGCDR2
— Taiwan News (@TaiwanNews886) June 17, 2020
गौरतलब है कि चीन के साथ हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. पूरे भारत में इस घटना का विरोध हो रहा है. सरकार ने भी चीनी उपकरणों को प्रतिबंधित करके बेहतर कदम उठाया है. चीन के भी 43 जवानों के हताहत होने की खबर है लेकिन चीन इसे स्वीकार नहीं कर रहा है. जब बुधवार को चीन के प्रवक्ता से इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया.