बिहार राज्य में आज बारिश आफत बनकर उभरी है, सुबह से कई जिलों में तेज बारिश के साथ साथ बिजली कड़क रही है. बिहार राज्य में आज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 23 लोगों की मृत्यु हो गई है. सबसे ज्यादा गोपालगंज जिला में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत की खबर की सूचना है. वहीं जिले में 7 लोग घायल हैं. बिहार में अभी धान रोपाई का समय है. आकाशीय बिजली से मरने वाले सभी लोग किसान हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी धान की रोपाई करने के लिए खेत में गए हुए थे. जिले में काफी तेज बारिश हो रही थी, तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और गोपालगंज के अलग-अलग प्रखंडों में 13 लोगों की जान चली गई.
विज्ञापन
वहीं सीवान में भी वज्रपात से 5 लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हैं सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.उधर पूर्वी चम्पारण में ठनका से दो की मौत हो गई है.मधुबनी के फुलपरास थाना के बेलहा गांव में भी वज्रपात से पति-पत्नी की मौत हो गई है. यहां भी खेत मे काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं दरभंगा में भी एक महिला की मौत हो गई है.
बिहार राज्य में आज बारिश आफत बनकर उभरी है, सुबह से कई जिलों में तेज बारिश के साथ साथ बिजली कड़क रही है. बिहार के अन्य जिलों में भी सुबह से ही बारिश का मौसम है और लगातार कहीं आंधी तूफान के साथ तेज बारिश और कहीं लगातार बूंदाबांदी हो रही है.
विज्ञापन